व्यापार
11-Jun-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ रेसर को भारत में 9.49 लाख रुपए की कीमत पर उतार दिया है। यह हैचबैक का अब तक का सबसे स्पोर्टी एडिशन है। इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये तक जाती है। स्पोर्टियर हैचबैक में कुछ एक्सटीरियर अपडेट्स भी दिए हैं। इसमें फ्रंट फेंडर पर रेसर बैजिंग और थोड़ा संशोधित ग्रिल भी है, लेकिन 16 इंच के अलॉय व्हील अपरिवर्तित हैं। इसमें कुल तीन कलर ऑप्शन- एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे मिलते हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें बड़ी 10.25-इंच की टचस्क्रीन, नए, स्मूथ नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ एक नए 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। सेगमेंट की पहली हवादार फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा और वॉयस-असिस्टेड सनरूफ मिलेगी। स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग और ईएससी भी दिए हैं। अल्ट्रोज़ रेसर का मुकाबला मारुति फ्रोंक्स से है, जिसकी कीमत 9.72 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है।अल्ट्रोज़ रेसर में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 120 एचपी और 170 एनएम का उत्पादन करता है। इसमें आई टर्बो के साथ पेश किए गए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सुदामा/ईएमएस 11 जून 2024