व्यापार
11-Jun-2024
...


इस्लामाबाद (ईएमएस)। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति में सुधार के नीतिगत ब्याज दर में 1.5 प्रतिशत की कटौती कर इसे 20.5 प्रतिशत कर दिया। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने एक बयान में कहा कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में मौजूदा आर्थिक वृद्धि की समीक्षा की गई। इस दौरान यह बात सामने आई कि मई में मुद्रास्फीति में उम्मीद से अधिक गिरावट आई है। एमपीसी ने आगामी बजटीय उपायों और भविष्य के ऊर्जा मूल्य समायोजन के संबंध में अनिश्चितता से जुड़े निकट अवधि के मुद्रास्फीति दृष्टिकोण के लिए कुछ जोखिमों का भी संज्ञान लिया। बयान के मुताबिक इन जोखिमों और दर कटौती के फैसले के बावजूद पूर्व में उठाए गए कदमों से मुद्रास्फीतिक दबाव पर अंकुश लगने की उम्मीद है। सतीश मोरे/11जून