क्षेत्रीय
15-Jun-2024
...


प्रेस कान्फ्रेंस में दी जानकारी इन्दौर (ईएमएस) केबिनेट मंत्री और इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से विधायक कैलाश विजयवर्गीय के शहर में 51 लाख पोधारोपण के हरित अभियान की रूपरेखा की जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 7 से 14 जुलाई तक 51 लाख पौधे रोपे जाएंगे। जिसकी लाॅचिंग रविवार 16 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अभियान के आखिरी दिन 14 जुलाई को रेवती रेंज पर 11 लाख पौधे रोप कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके लिए 2-3 दिनों में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इंदौर आएगी। विजयवर्गीय ने बताया कि इस अभियान के तहत इंदौर शहरी सीमा में 20 लाख पौधे रोपे जाएंगे। इसमें से 15 लाख नगर निगम और 5 लाख IDA रोपेगा। 51 लाख पौधारोपण के लिए सभी समाज के लोगों से सहभागिता करने की अपील की गई है। जिन इलाकों में पौधारोपण किया जाएगा उनके नाम रामायण के पात्र के नाम पर होगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 14 जुलाई का दिन इंदौर के लिए गौरव का दिन होगा जब एक साथ 11 लाख पौधे रौंपे जाएंगे। यह रिकॉर्ड इंदौर के नाम होने जा रहा है। आनन्द पुरोहित/ 15 जून 2024