क्षेत्रीय
17-Jun-2024
...


उज्जैन (ईएमएस)। अच्युतानंद प्रसादिक् जीवाजी राव व्यायाम शाला द्वारा आयोजित 60 दिवसीय विभिन्न व्यायाम विधाओं के प्रशिक्षण शिविर के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नितेश भार्गव एडिशनल एसपी देहात एवं भूषण नायक अध्यक्ष लायंस क्लब उज्जयिनी के आथित्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र सोलपंखी ने की कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा गुरु महाराज एवं शक्ति स्रोत हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया संस्था के खेल शिविर संयोजक विनोद चौरसिया ने बताया कि संस्था में प्रतिदिन 6 से 8 तक योग सूर्य नमस्कार, फिक्स मलखंभ, रोपमलखंभ,कबड्डी के प्रशिक्षण शिविर संस्था में 150 से अधिक बालक बालिकाओं ने भाग लिया वहीं रामघाट पर तैराकी शिविर में 130 बालक बालिकाओं ने भाग लिया कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था अध्यक्ष रामचंद्र सोलपंखी एवम उपाध्यक्ष रविंद्र पेढारकर ने अतिथियों का स्वागत किया संस्था के नव प्रशिक्षित बालक बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिसमें योगासन, रोप मलखंभ, फिक्स मलखंभ, लाठी घुमाना आदि का सुंदर प्रदर्शन किया इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त एकलव्य अवार्ड प्राप्त इंद्रजीत नागर को सम्मानित किया गया लायंस क्लब उज्जयिनी अध्यक्ष भूषण नायक द्वारा बालक बालिकाओं की बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों के प्रति उत्साहवर्धन किया और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज के भौतिकवादी स्थिति में बालकों को टीवी मोबाइल से दूर रखकर व्यायाम की विभिन्न विधाओं को सीखने के लिए भेजा यह संस्था के लिए सौगात है अतिथियों ने प्रशिक्षको एवं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया कार्यक्रम में सत्यनारायण शास्त्री, गोपाल व्यास, महेंद्र जैन गजेंद्र मेहता ,यशवंत गुमास्ते, चंद्रशेखर पंडया सहित संस्था के विद्यार्थी सदस्य एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे प्रशिक्षक यश भार्गव ,अलका भारद्वाज, कशिश खींची ,रिद्धिमा शर्मा, इंद्रजीत नागर, मनीष पवार, प्राची चौहान, अंजलि सोलंकी भूमिका सोलंकी का शिविर संचालन में सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन अजय विपट ने किया आभार गजानंद रामी ने माना। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 17 जून 2024