खेल
09-Jul-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम को टी20 विश्वकप जिताने वाले कोच राहुल द्रविड़ अब कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मेंटोर बन सकते हैं। विश्वकप के साथ ही द्रविड़ का भारतीय टीम के कोच पद से कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसी के बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था कि अब मेरे पास कोई काम नहीं है। अगर कोई हो तो बतायें। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार द्रविड़ को आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) से प्रस्ताव मिला है और वह उसके मेंटोर बन सकते हैं। इस प्रस्ताव में जितनी रकम की पेशकश की गयी है वह भारतीय टीम के कोच को मिलने वाली रकम से कहीं अधिक है। अगर यह द्रविड़ यह ऑफर स्वीकार करते हैं तो एक तरह से केकेआर और टीम इंडिया के बीच अदलाबदली जैसी स्थिति बन जाएगी क्योंकि भारतीय टीम के कोच बनने जा रहे गौतम गंभीर अब तक केकेआर के मेंटोर रहे हैं। गंभीर का भारतीय कोच के लिए नाम तकरीबन तय हो गया है। कुछ ही दिनों में इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो गंभीर और द्रविड़ की भूमिका एकदम विपरीत हो जाएगी। दो महीने पहले जो गंभीर केकेआर के मेंटोर थे, वो जिम्मेदारी द्रविड़ संभाल लेंगे। दूसरी ओर, महज 10 दिन पहले जो जिम्मेदारी द्रविड़ के पास थी, वह गौतम गंभीर को मिल जाएगी। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि द्रविड़ को केकेआर के अलावा अन्य टीमों से भी कोच बनने का प्रस्ताव मिला है। गिरजा/ईएमएस 09 जुलाई 2024