क्षेत्रीय
10-Jul-2024
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों की तरह फिरोजाबाद जिले को भी 62 नए लेखपाल मिल गए है। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बुधवार को इन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस दौरान जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी और मौजूद जनप्रतिनिधियों ने नव नियुक्त लेखपालों से उम्मीद जतायी कि वह सरकार और आम आदमी की कसौटी पर खरा उतरेंगे। बुधवार को लखनऊ में आयोजित समारोह में नवनियुक्त 7720 लेखपालों का नियुक्ति पत्र वितरण मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी रमेश रंजन,अन्य अफसरों द्वारा देखा गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ द्वारा प्रदेश भर के जिलों में 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। उन्होंने सभी युवा लेखपालों से अपेक्षा की है कि क्षेत्र में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा से कार्य को अंजाम देकर अपनी पहचान बनाएं और जनता के बीच अच्छी छवि बनाएं, जिससे लोगों में विश्वास पैदा हो। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त लेखपालों से अपने उद्बोधन में कहा कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों को समय से जारी करेंगे एवं आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का समयबद्धता से निस्तारित करेंगे। जमीनों पर कब्जा एवं पैमाइश आदि की शिकायतों को त्वरित गति से निस्तरित करेंगे, कृषक बीमा योजना की धनराशि किसानों को समय से दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि लेखपालों को अपनी कार्य पद्धति को बनाए रखना होगा जिससे प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ रहें। जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद फिरोजाबाद की पांचो तहसीलों टूंडला के 8, फिरोजाबाद के 12, शिकोहाबाद के 9, सिरसागंज के 14 और जसराना तहसील के 19 कुल 62 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि, जनपद को 62 लेखपाल मिले हैं, जिसमें महिला शक्ति भी शामिल है। उन्होंने सभी लेखपालों से अपेक्षा की है कि संविधान एवं नियमों के अंतर्गत पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र को पोर्टल पर समय से अपलोड करेंगे, जिससे लाभार्थियों को समय से प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण, भूकंप जैसे देवीय आपदा से सभी संबंधित कार्य को तत्परता से करेंगे। उन्होंने कहा कि लेखपाल राजस्व परिवार का अभिन्न अंग है, कृषक दुर्घटना बीमा योजना एवं कैंसर जैसी भी गंभीर बीमारियों के प्रार्थना पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभ दिलाएंगे। जिलाधिकारी ने लेखपालों से अपेक्षा की है कि जनता के बीच रहकर उनके महत्वपूर्ण कार्य को समय से निस्तारित करेंगे। इस अवसर पर महापौर, कामिनी राठौर, जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेष शंखवार, अपर जिलाधिकारी विषु राजा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं सभी उप जिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे। ईएमएस