राज्य
19-Jul-2024


* बुखार के मरीजों की कराई जा रही मलेरिया जांच *मलेरिया जांच पॉजिटिव आने पर मरीज को दवा की प्रथम खुराक दी जा रही सामने कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत पिछले कुछ दिनों से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में उल्टी-दस्त, मलेरिया और पीलिया जैसी बीमारियों का प्रकोप दिखाई दे रहा है। बुखार होने पर कहीं लोग इस तरह के रोग की चपेट में तो नहीं, इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने वनांचल क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर रखा है। कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग की अनेक टीम गांव-गांव पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगा रही है। इस बीच जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी ने निर्देश जारी किये हैं कि बुखार के मरीज मिलने पर उनकी तत्काल मलेरिया जांच की जाए। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव मिले तो स्वास्थ्य टीम उन्हें अनिवार्य रूप से अपने सामने ही दवा की प्रथम खुराक खिलाएं। जानकारी के अनुसार वनांचल क्षेत्र में बीएमओ द्वारा सघन दौरा किया जा रहा है। अद्यतन महामारी को देखते हुए तथा इस महामारी के समय में किसी भी परिवार में जनहानि तथा लोगों को उल्टी, दस्त तथा मलेरिया जैसे बीमारियों से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य विभाग की संपूर्ण तैयारियो की जमीनी हकीकत को परखने के लिए कोरबा विकासखंड के खंडचिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक राज ने सरहदी क्षेत्र विमलता, पेंड्रीडीह, रपता का औचक भ्रमण कर वहां आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविर का मुआयना किया। अपने मातहत अफसरों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. राज ने सेक्टर प्रभारी डॉ. बी.डी. नायक को इन सभी गांवों का एक टीम बनाकर लगातार शिविर लगाने के साथ सभी बुखार के मरीजों का मलेरिया जांच करने और पॉजिटिव मिले मलेरिया के मरीजों को दवा की प्रथम खुराक अपने सामने खिलाने की हिदायत दी है। * घर-घर जाकर किया जा रहा है स्वास्थ्य सर्वे इसके अंतर्गत घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। बीएमओ डॉ. दीपक राज ने मलेरिया जांच व उल्टी, दस्त को समय रहते नियंत्रण कर लोगों को इस अद्यतन महामारी से निकाल कर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और सजगता से करने को कहा है। आयोजित शिविर में एक टीम डा. बी.डी. नायक व एल.आर. गौतम और दूसरी टीम डा. विवेक पटेल व मनीष के नेतृत्व में शिविर लगाकर जांच की गई। क्षेत्र की कार्यकर्ता कान्ति एक्का और सेक्टर सुपरवाइजर गोस्वामी के सहयोग से यह शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 123 मरीजों की जांच के बाद उपचार किया गया। साथ ही मलेरिया जांच कर मरीजों को आवश्यक दवाईयां दी गई। 19 जुलाई / मित्तल