नई दिल्ली (ईएमएस)। मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में बुधवार को डाक कांवड़ लेकर आ रहे लड़कों ने कार सवार एक महिला के साथ बदसलूकी की। आरोप है कि कांवड़ियों ने ट्रक में निकले लोहे के एंगल महिला की कार को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की कार का शीशा टूटने के अलावा खिड़की टूट गई। हादसे में पीड़िता रचना वशिष्ठ को चोट लगी। रचना दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगाती रहीं। पुलिस कांवड़ियों का ही पक्ष लेती रही। बाद में पुलिस के सामने ही कांवड़िया वहां से चले गए। कार लेकर रचना राजेंद्र नगर थाने पहुंची और अपनी शिकायत पुलिस को दी। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। जानकारी के अनुसार मूलरूप से जम्मू की रहने वाली रचना वशिष्ठ अपने परिवार के साथ जैतपुर-वेशपुर, थीटा-2, ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में रहती हैं। वह एक निजी संस्था चलाने के अलावा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) की उत्तर भारत की उपाध्यक्ष भी हैं। रचना ने बताया कि बुधवार शाम के समय वह किसी काम से करोलबाग आईं थी। यहां से उनको महरौली जाना था। वह अपनी एसयूवी गाड़ी लेकर पूसा रोड होती हुई झंडेवलान की ओर बढ़ी। इस दौरान वह गंगाराम क्लिनिक के पास पहुंची थी कि साइड से आए कांवड़ियों के एक बड़े ट्रक ने चालक की ओर वाली साइड पर उनको जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के साथ कुछ युवक पैदल दौड़ रहे थे जबकि बाकी ट्रक में सवार थे। रचना ने विरोध जताते हुए ट्रक के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इस बात पर कांवड़ियां भड़क गए और पीड़िता को मारने को उतारू हो गए। पास खड़े ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस के जवान भी वहां पहुंच गए। कांवड़ियां रचना को बुरा कहने के अलावा उनसे तुरंत कार हटाने के लिए कहने लगे, ऐसा न करने पर वह गाड़ी को तोड़ने की धमकी देने लगे।