क्षेत्रीय
02-Aug-2024
...


इन्दौर (ईएमएस) गत 17 जुलाई को शाम 4 :22 पर इन्दौर के आईआईटी कैंपस स्थित सेन्ट्रल स्कूल के प्रिंसिपल को मिले एक अनजान शख्स के मेल में स्कूल को बम से उड़ाने कि धमकी दी थी। मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का था। स्कूल सिक्योरिटी आफिसर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी एहतियातन ज़रूरी कदम उठाने शुरू कर दिए थे। स्कूल में विजिटर्स की इंट्री बिल्कुल बंद कर दी गई थी वहीं विद्यार्थियों के पालकों अभिभावकों को भी गेट नं दो तक ही आने की परमिशन दी गई थी। स्कूल के सभी स्टाफ को आईडी कार्ड के साथ थंब इम्प्रेशन से ड्यूटी पर लिया जा रहा था। वहीं विद्यार्थियों को भी इसके लिए क्लास लगा डरने की जरूरत नहीं कहते तैयार किया जा रहा था। ई मेल की जांच साइबर टीम कर रही थी। क्योंकि भेजने वाले ने पाकिस्तान की आईएसआई का अपने मेल में उल्लेख किया था। इतनी सब एहतियातन के बाद तहकीकात करते सिमरोल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को मामले में गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर निवासी इस आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते पुलिस को बताया कि नौकरी से रिजेक्ट करने के कारण उसने यह काम किया था। पुलिस के अनुसार 17 जुलाई को आईआईटी कैंपस स्थित स्कूल प्रबंधन द्वारा सूचना दी गई थी कि एक धमकी भरा मेल स्कूल की मेल आईडी पर आया है। पुलिस ने सबसे पहले बम स्क्वॉड को फोन कर पूरे कैंपस की तलाशी कराने के बाद किसी भी अंजान व्यक्ति के कैंपस में आने-जाने के दौरान सुरक्षा सख्त करवा दी थी। मेल मे 15 अगस्त को ब्लास्ट की बात लिखी थी इसलिए पुलिस के लिए यह चुनौती बना हुआ था। पुलिस लगातार मेल आईडी के आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मामले में आरोपी चेतन सोनी निवासी इंदौर जो की मूल रूप से बड़नगर (उज्जैन) का रहने वाला है, को गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया कि 2022 में उसने आईआईटी में नौकरी के लिए आवेदन दिया था। लेकिन वह रिजेक्ट हो गया। चेतन ने बताया कि उसने गुस्से में आकर दहशत का माहौल बनाने के लिए ईमेल भेजा। इसके चलते पूरे परिसर में दहशत फैल गई थी। उसने मेल में लिखा था कि 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा और जल्द तुम जहन्नुम पहुंच जाओगे। आरोपी एरोड्रम थाना क्षेत्र का निवासी है। आरोपी चेतन के बारे में बताया जा रहा है तो वह एमसीए की पढ़ाई कर चुका है और नौकरी के लिए प्रयासरत था। वह स्कूल में नौकरी चाहता था, नौकरी के लिए आवेदन भी किया था। नौकरी न मिलने पर वह क्षुब्ध था और उसने इसी के चलते, यह धमकी भरा मेल किया था। ज्ञात हो कि इसके पहले इंदौर एयरपोर्ट को दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी थी वहीं 13 जून को इंदौर के मानसिक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसमें अभी तक जांच चल रही है। आनन्द पुरोहित/ 02 अगस्त 2024