क्षेत्रीय
12-Aug-2024
...


भोपाल (ईएमएस) । सरस्वती विद्या मंदिर पिपलानी में आज दिन सोमवार को बालिका शिक्षा पर कार्यक्रम एवं मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत हरियाली अष्टमी का कार्यक्रम सखी री सावन मन भायो का नृत्य, भजन, गायन एवं वादन के साथ आयोजन भी किया गया । जिसमें विद्यालय की अभिभावक, माता-बहनों ने बढ़ चढ़कर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भाग लिया। विद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड हरे परिधान, चूड़ी पहनकर बड़ी संख्या में माताओ –बहनों ने कार्यक्रम में उपस्थित हूई एवं विद्यालय की सभी दीदीयो ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने विचार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता भारती निकेतन आवासीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रंजना सैनी ने बालिकाओं के चौमुखी विकास मे माताओ का योगदान विषय को रेखांकित किया बालिका शिक्षा पर अपने विचार विस्तार पूर्वक बड़ी सरलता के साथ प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा अनिवार्य रूप से होना चाहिए जिसमें माताओ का विशेष योगदान होना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार शुक्ला के साथ-साथ वरिष्ठ दीदी श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू पांडे भी मंच पर उपस्थित थी। कार्यक्रम में माताओ द्वारा शिव भजन, नृत्य , महामृत्युंजय जाप तथा पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्रा अभिषेक किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय द्वारा माताओ को चूड़ियां महावर , मेहंदी का वितरण किया गया। विद्यालय की बहनों तथा दीदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सुषमा दुबे द्वारा बड़ी सरलता एवं सुगमता के साथ किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की बालिक शिक्षा प्रमुख श्रीमति सोनम गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया । ईएमएस/12 अगस्त2024