खेल
02-Oct-2024
...


नई दिल्ली ( ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि आईपीएल के अगले सत्र में अगर तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह मेगा नीलामी में उतरते हैं तो उन्हें 30-35 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। आईपीएल 2025 के लिए नीलामी दिसंबर में होने की संभावना है। वहीं नये नियमों के अनुसार कोई भी फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इसके साथ ही ज्यादातर स्टार खिलाड़ियों का रिटेन होना भी तय नजर आता है। हरभजन के अनुसार बुमराह नीलामी में उतरते हैं तो उन्हें खरीदने के लिए टीमों में होड़ शुरु हो जाएगी। भज्जी ने कहा, ‘यदि बुमराह अपना नाम नीलामी के लिए देते हैं तो हमें आईपीएल की सबसे बड़ी बोली देखने को मिल सकता है। क्या आप सहमत हैं।’ मेरे विचार से बुमराह को 30-35 करोड़ रुपए आसानी से मिल जाएंगे। सभी 10 टीमें बुमराह पर दांव लगाएंगी केवल गेंदबाजी के नहीं बल्कि कप्तानी के लिए भी। ’ बुमराह साल 2013 से ही आईपीएल खेल रहे हैं। वे अपने पहले सत्र में मुंबई इंडियंस में शामिल थे। मुंबई इंडियंस हर बार बुमराह को अपने साथ बनाये रखती है। मुंबई इंडियंस ने इस बार हालांकि उन्हें रिटेन किये जाने की कोई बात अब तक नहीं कही है। गिरजा/ईएमएस 02 अक्टूबर 2024