नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी का मानना है कि आईपीएल सत्र में पंजाब किंग्स टीम इस साल के अंत में होने वाली मेगा नीलामी से पहले अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, सैम करन और कगिसो रबाडा को राइट टू मैच (आरटीएम) विकल्प के जरिये अपने पास रखेगी। माना जा रहा है कि पंजाब अपनी मौजूदा टीम से कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। यह या तो रिटेंशन के जरिए या राइट टू मैच विकल्प के जरिए किया जा सकता है। रिटेंशन और आरटीम के जरिये अधिक से अधिक छह खिलाड़ी जोड़े जा सकते हैं। इसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने नीलामी पर्स 120 करोड़ रुपये तय किया है। मूडी ने संभावित आईपीएल रिटेंशन को लेकर कहा, पंजाब किंग्स के लिए मुझे नहीं लगता कि मैं किसी भी खिलाड़ी को रिटेन करूंगा, निश्चित रूप से कैप्ड खिलाड़ियों को नहीं पर मैं अर्शदीप सिंह, सैम करन और रबाडा जैसे खिलाड़ियों के लिए राइट टू मैच विकल्प का उपयोग करना चाहूंगा। इसके अलावा विेकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के लिए मैं राइट टू मैच का उपयोग करने पर विचार करूंगा। उन्होंने पंजाब के संभावित रिटेंशन के तौर पर अनकैप्ड शशांक सिंह और हरप्रीत बरार को रखा है, जिससे उनकी छह खिलाड़ियों की सूची पूरी हो जाएगी। शशांक पिछले सत्र में 164.65 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाकर फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। वहीं दूसरी ओर, हरप्रीत ने 13 मैचों में सात विकेट लिए। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, जब अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात आती है, तो कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं नीलामी से पहले टीम में शामिल करना चाहूंगा। शशांक एक शानदार मध्यक्रम पावर हिटर हैं जबकि हरप्रीत बरार बाएं हाथ के स्पिनर हैं। साल 2024 के संस्करण में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में इस बार वह अपनी टीम में बेहतर खिलाड़ियों को जोड़ना चाहेगी। गिरजा/ईएमएस 30 अक्टूबर 2024