29-Jan-2025


इन्दौर (ईएमएस) रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी 6 दिन इंदौर और नागपुर से संचालित इन्दौर - नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब नर्मदापुरम में भी रुकेगी। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इन्दौर-नागपुर वन्दे भारत ट्रेन इंदौर से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर 2.30 बजे नागपुर पहुंचती है। वहीं नागपुर से यह ट्रेन दोपहर 3.20 बजे रवाना होकर रात 11.45 बजे इंदौर पहुंचती है। अभी तक यह ट्रेन उज्जैन, भोपाल, इटारसी और बैतूल में रुकती थी। रेल मंत्रालय द्वारा कल जारी आदेश के मुताबिक अब यह ट्रेन नर्मदापुरम में भी रुकेगी। इससे नर्मदापुरम से इंदौर और नागपुर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी। आनन्द पुरोहित/ 29 जनवरी 2025