02-Mar-2025


महिलाओ के साथ रहीे बलात्कार जैसी घटनाओ का कारण नशा हैं भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा पूरे देश स्तर पर नशामुक्ति अभियान सागर (ईएमएस)। भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को मासिक महाआरती का आयोजन वाल संजीवन धर्मशाला कटरा बाजार सागर में सम्पन्न किया गया। दिनांक 02/03/2025 को दोपहर 12.00 बजे पर आरती क्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज व माता आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा जी की दिव्य महाआरती सम्पन्न की गई। भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा पूरे देश स्तर पर नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिससे जुड कर समाज नशे,मांस से मुक्त चेतनावान बनाने अग्रसर हो श्रीमति साधना सेन (ब्लॉक अध्यक्ष) ने कहा की भगवती मानव कल्याण संगठन सरकारो से निवेदन करती है, कि जनहित के लिये मध्यप्रदेश को पूर्ण नशा मुक्त करें ताकि महिलाओ के साथ हो रही बलात्कार जैसी घटनायें न हो सके भारत में नरी का सम्मान बचा रहें समाज में बढ रहे अपराधो का मूल कारण केवल नशा है, डॉ. सुजान सिंह लोधी (संभागीय अध्यक्ष) कहा कि गुरूवर द्वारा बताये मार्ग पर चलने की अवश्यकता है, मानव को धर्म,धैर्य,मानवता एवं पुरूषार्थ के बल पर अपने जीवन की प्रत्येक समस्या का सामना कर सकता है। कार्याक्रम में डॉ. सुजान सिंह लोधी (संभागीय अध्यक्ष) निरन सिंह,गोपाल यादव, अरविंद दीक्षित,विनय सेन,रूपेश सेन, श्री भानू प्रताप लोधी सहित भगवती मानव कल्याण संगठन समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपास्थित रहे। ईएमएस / दिनांक 02.03.2025 (रूपेश कुमार सेन)