कटिहार, (ईएमएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा बिहार भाजपा के सह प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य भर में एनडीए के पक्ष में माहौल है और सभी कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी अभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम शुरू कर दें। दरअसल भाजपा के कटिहार जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा बिहार भाजपा के सह प्रभारी विनोद तावड़े मुख्य रूप से शामिल हुए। मुख्य अतिथि विनोद तावड़े ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कटिहार जिला के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की जीत को लेकर रणनीति तैयार करने के साथ उच्च स्तरीय जिला कोर कमेटी की बैठक की। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता चाहे वह बूथ अध्यक्ष, बुथ कमेटी, पंचायत अध्यक्ष, पंचायत कमेटी, मंडल कमेटी एवं जिला स्तर के सभी पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र में जाकर संगठन द्वारा दिये गए सभी कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर पांच टोली एवं मंडल स्तर पर 25-25 की टोली बनाकर सभी कार्यक्रमों को सफल करने का कार्य करेंगे। विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ क्षेत्र में जाकर आम जनता के बीच प्रवास करने का निर्देश दिया। विनोद तावड़े ने कुंभ में कटिहार जिला से बड़ी संख्या में एवं बिहार से लाखों की संख्या में कुंभ में स्नान करने वाले नागरिकों को बधाई भी दिया। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव क्षेत्रीय प्रभारी नरेश शाह, जिला प्रभारी संतोष सुराणा, विधायक अशोक अग्रवाल, महापौर उषा अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल चौधरी समेत जिला कोर कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए। सुभाष चौधरी/संतोष झा- ११ मार्च/२०२५/ईएमएस