गुवाहाटी (ईएमएस)। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेल रहे इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनके साथ गेंदबाजी करने का अनुभव अच्छा रहा है क्योंकि वह मुझसे बेहतर गेंदबाज है। के मोइन ने कहा कि वरुण के होने से मेरा काम काम रन गति पर लगाम कसना है जिससे कि वह दबाव बना सके और विकेट ले सके। साथ ही कहा कि मैं ऐसे व्यक्ति के साथ गेंदबाजी करने का आदी हूं जो मेरे से बेहतर है और जिसमें मेरे से अधिक विविधता है। मेरा काम जितना हो सके उतनी कसी हुई गेंदबाजी करना है और उम्मीद है कि इससे दबाव बनेगा और वह व्यक्ति विकेट ले सकेगा। जैसा कि हम जानते हैं कि वरुण बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा हैं और वह एक शानदार गेंदबाज है। पिछले दो-तीन वर्षों में उसमें बहुत सुधार हुआ है। ऐसे गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करना काफी अच्छा अनुभव है। मोईन ने रॉयल्स के खिलाफ चार ओवर में 23 रन पर दो विकेट लिए जबकि उनके युवा स्पिन साथी चक्रवर्ती ने भी चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीं केकेआर के स्पिनरों के विपरीत रॉयल्स के स्पिनर महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा धीमे गेंदबाजों की मदद करने वाली पिच पर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने कहा, ‘हमारे पास हसरंगा और तीक्षणा जैसे स्पिनर हैं जो निश्चित रूप से विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। कई बार (मैच के दौरान) मुझे लगा कि उन्होंने शॉर्ट गेंदबाजी की जबकि अगर वह ऐसा नहीं करते तो स्पिनरों को निश्चित रूप से मदद मिलती। गिरजा/ईएमएस 28 मार्च 2025
processing please wait...