ग्वालियर ( ईएमएस ) | नगर निगम ग्वालियर से सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियांे को नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित कर सेवानिवृत हुए अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों में प्रभारी अधीक्षण यंत्री श्री कीर्तिवर्धन मिश्रा एवं नोडल अधिकारी सीवर श्री अजय जेन आदि। इस अवसर पर एमआईसी श्री विनोद यादव माठू, अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीष सिंह सिकरवार, श्री अनिल दुबे, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा, नोडल अधिकारी विद्युत सुश्री अभिलाषा बघेल, सहायक यंत्री श्री रामबाबू दिनकर, उपयंत्री सीवर श्री लल्लन सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे। जलविहार स्थित सभाभवन में आयोजित सेवानिवृत कर्मचारियों के विदाई समारोह आज सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों अपर आयुक्त अनिल दुबे ने सभी कर्मचारियों को शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कर्मचारियों के पीएफ की राशि बैंक खाते में पंहुचाई गई। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में स्वास्थ्य विभाग से लालाराम पारछे, राजस्व विभाग से सीताराम बाथम, फायर विभाग से दिलीप सिंह चौहान, जनकार्य से प्रकाश, चिड़ियाघर से श्री मोहन सिंह कुशवाह एवं सफाई संरक्षक चंदन आदि शामिल हैं। विदाई समारोह में निगम के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
processing please wait...