-थार जीप, 12 बोर रायफल, 3 खाली कारतूस सहित चारो आरोपी गिरफ्तार (भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित कवर्ड शीतल पैराडाइज अपार्टमेंट में हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले चारो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो ने रौब जमाने और दहशत फैलाने कि नियत से हवाई फायर किये थे। थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया की राजीव नगर स्थित ए-सेक्टर में रहने वाले गुरुप्रसाद सचान पिता परशुराम सचान (65) निवासी राजीव नगर थाना अयोध्या नगर ने बताया की वह शीतल पैराडाईज अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। 30-31 मार्च की रात करीब तीन बजे वह कॉलोनी के मेन गेट पर निगरानी कर रहे थे। उसी समय अपार्टमेंट के सामने टनाटना ढ़ाबे की तरफ से आई एक थार आकर रुकी। उसमें तीन-चार लड़के सवार थे, जो हुड़दंग मचा रहे थे। आरोपी युवक हंगामा करते हुए अपार्टमेंट के भीतर थार लेकर घुस गए और मंदिर के सामने खड़ी करने के बाद एक-एक करके तीन बार हवाई फायर किये। हवाई फायर के बाद युवक थार में बैठकर तेजी से फरार हो गए। बाद में कॉलोनी के लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में चैक किया तो थार का नंबर एमपी-13-जेडटी-8214 नजर आया। बाद में इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरो के फूटेज और मुखबीर की मदद से चारो आरोपियो को दबोच लिया। आरोपियो की पहचान अनिकेत ठाकुर पिता कृष्ण कुमार ठाकुर (23) निवासी, ग्राम मनकापुर थाना भारकच्छ जिला रायसेन हाल पता रिदम पार्क बंगरसिया, मिसरोद, राज ठाकुर पिता राघवेन्द्र सिंह ठाकुर (24) निवासी बारना बस्ती बाडी थाना बाडी रायसेन हाल पता, रिदम पार्क बंगरसिया मिसरोद, अमन दुबे पिता कृष्णकांत दुबे (23) निवासी फॉर्च्यून डिवाइन सिटी मिसरोद और सजल रघुवंशी पिता देवी सिंह रघुवंशी (21) निवासी ग्राम नीगरी थाना सिलवानी जिला रायसेन हाल पता, साकेत नगर भोपाल के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियो के पास से घटना में प्रयुक्त थार जीप, 12 बोर रायफल, 3 खाली कारतूस जप्त किये है। पुलिस रायफल के संबध में जानकारी जुटा रही है, कि वह लायसेंसी है, या नहीं और है तो किसके नाम पर। इसके बाद पुलिस शस्त्र लायसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही करेंगी। वहीं यदि रायफल का लायसेंस आरोपियो के अलावा किसी अन्य के नाम पर सामने आया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 9 अप्रैल