इन्दौर (ईएमएस) विगत दिनों एक वकील को चाकू मारकर घायल करने वाले बदमाश सोनू उर्फ मुर्गी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का था। पुलिस के अनुसार बदमाश सोनू उर्फ मुर्गी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। मामले में बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल को सूचना मिली थी कि वकील मोहम्मद नवाज को संचार नगर के पास किसी बदमाश ने चाकू मार दिया उन्हें घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस को मो. नवाज ने पूछताछ में बताया कि बदमाश सोनू उर्फ मुर्गी उर्फ शोहराब पिता अब्दुल करीम शेख निवासी संयोग नगर, चंदन नगर मेरे घर पर आया और पैसे मांगते हुए धमकी देने लगा। जब मैंने पैसे नहीं दिए तो गुस्से में आकर मुर्गी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार मुर्गी पर कातिलाना हमले का केस कर एक टीम उसकी तलाश में लगाई और उसे 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। मुर्गी पर खजराना थाने में छह और कनाड़िया थाने में तीन केस पहले से ही दर्ज हैं। आनन्द पुरोहित/ 16 अप्रैल 2025