-महिला सहित दो पर एफआईआर दर्ज भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के हनुमानगंज थाना इलाके में हमीदिया रोड स्थित इंडियन बैंक से फर्जी कागजात के आधार पर 2 कार लोन लेने का मामला सामने आया है। जिन महिलाओं के नाम पर बैंक ने कार लोन दिया था, उनकी सैलरी स्लिप, रेंट एग्रीमेंट, संबंधित बैंक का स्टेटमेंट सहित अन्य दस्तावेज फर्जी निकले है। मामले का खुलासा होने पर बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने संगीता गोस्वामी और जितेमंद्र चराढ़ सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी क मुताबिक शरद कुमार ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह इंडियन बैंक की हमीदिया रोड शाखा में प्रबंधक हैं। अगस्त 2024 में उनके बैंक से किआ सोनेट कार खरीदने के लिये साढ़े नौ लाख रुपए का कार लोन लिया गया था। इसके लिये अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली महिला संगीता गोस्वामी के बैंक खाते की स्टेटमेंट व सैलरी स्लिप समेत अन्य दस्तावेज लगाए गए थे। दस्तावेज के आधार पर बैंक ने जितेन्द्र चराड़ व संगीता गोस्वामी को साढ़े नौ लाख रुपए का कार लोन एप्रूव किया था, और लोन एप्रूव होने प एजेंसी से र कार कार भी डिलीवर हो गई थी। बाद में जब बैंक कर्मचारी महिलाओं के पते पर वेरिफिकेशन करने पहुंचे। तब पता चला इस नाम की कोई महिला नहीं रहती है। बैंक ने दस्तावेजों की जांच कराई तब पता चला की लोन लेने के लिये लगाई गई सैलरी स्लिप, रेंट एग्रीमेंट, बैंक स्टेटमेंट सहित सभी दस्तावेज फर्जी थे। बाद में बैंक ने अपने स्तर पर प्रयास करते हुए एक कार रिकवर कर ली। लेकिन दूसरी कार के संबध में कोई जानकारी नहीं मिली। बैंक मैनेजन की शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने महिला समेत दो लोगों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। जुनेद / 18 अप्रेल
processing please wait...