राज्य
21-Apr-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में देर रात पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक अपराधी दबोच लिया गया। नोहसेरा पुल के पास हुई मुठभेड़ में 15 हज़ार का इनामी बदमाश आकाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से देशी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, आकाश लूट और छिनैती के कई मामलों में वांछित था। मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में घायल होकर पकड़ा गया। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है।अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आरोपी आकाश सिरसागंज इलाके के सराय शेख का रहने वाला है। 23 अक्टूबर 2024 में मोबाइल चोरी का एक केस दर्ज हुआ था जिसमें नाम प्रकाश में आने के बाद आकाश पिछले छह माह से फरार चल रहा था जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि बदमाश नौशहरा पुल के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने जब बदमाश को रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग में बदमाश घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार करने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।