कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरसिया में “सुशासन तिहार एवं सजग कोरबा” अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवपदस्थ बांगो थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों की भी सक्रिय भागीदारी रही। पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को शासन की योजनाओं, कानून व्यवस्था, साइबर अपराध से सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक समरसता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें कानून के प्रति जागरूक एवं सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग सदैव नागरिकों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। इस आयोजन से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी है तथा यह प्रशासन और आमजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में उपयोगी सिद्ध हो रहा है। 22 अप्रैल / मित्तल
processing please wait...