दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा मैच वानखेड़े (ईएमएस)। आईपीएल में रविवार को पांच बार की विजेता मुम्बई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा। इस मैच में मुम्बई की टीम को अपने घरेलू मैदान का लाभ मिलेगा। शुरुआती सत्र में खराब प्रदर्शन से उबरने हुए मुम्बई तेजी से आगे बढ़ी है और प्लेऑफ के दावेदारों में शामिल हुई है। वहीं सुपर जाइंट्स की टीम भी प्लेऑफ की दावेदार है पर उसे अपने कप्तान ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन से नुकसान हुआ है। मुम्बई की टीम इस मैच में भी जीत का सिलसिला बनाये रखना चाहेगी जबकि लखनऊ की नजरें शीर्ष-4 में पहुंचने पर रहेंगी। इन दोनों टीम के अभी तक समान 10 अंक हैं लेकिन मुंबई बेहतर नेट रन रेट के आधार पर चौथे जबकि लखनऊ की टीम छठे स्थान पर है। अब तक नौ मैचों में से इन दोनों ने पांच मैच जीते हैं और चार हारे हैं। लखनऊ की टीम जीत के अलावा अपने नेट रन रेट को भी बेहतर करना चाहेगी। लखनऊ के कप्तान ऋषभ ने अभी तक नौ मैचों में 106 रन बनाए हैं और वह बल्लेबाजों की सहायक इस पिच पर बड़े स्कोर बनाना चाहेंगे। मुंबई के मजबूत गेंदबाजी आक्रमक के सामने हालांकि ये आसान नहीं होगा। मुम्बई के पास जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज है। मुंबई की टीम सही समय पर लय मे आयी है। लगातार चार मैच जीत कर वह प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में आगे हो गयी है। मुंबई के मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और यहां तक कि हार्दिक पांड्या सही समय पर फॉर्म में लौट आए हैं और उनसे निपटना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो आक्रामक अर्धशतकों के साथ लय हासिल कर ली है और अब वह विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं। मुम्बई के पास सूर्यकुमार के अलावा तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज हैं। हार्दिक ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। वहीं लखनऊ की बल्लेबाजी अब तक निकोलस पूरन , मिशेल मार्श और एडेन मार्क्रम पर बहुत अधिक निर्भर है। लखनऊ को फिर से इन तीनों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। लखनऊ की गेंदबाजी शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई पर आधारित रहेगी दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह। लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्क्र्म, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई। गिरजा/ईएमएस 26 अप्रैल 2025