राष्ट्रीय
27-Apr-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तान जबरदस्त तरीके से डरा हुआ है वो जानता है कि भारत को एक बटन दबाने की देरी है और उसके सभी बड़े बड़े शहर दो मिनट में तबाह हो जाएंगे। भारत ने अग्निल बैलिस्टिक मिसाइल और ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का कई सीरीज में सफल परीक्षण कर चुका है। इन मिसाइलों की जद में तकरीबन पूरा पाकिस्तान है। अग्नि मिसाइल को तो इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का दर्जा हासिल है। वहीं, भारत और रूस का ज्वाइंट क्रूज मिसाइल वेंचर ब्रह्मोस की ताकत दुनिया जान चुकी है। ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल कई देशों को निर्यात भी किया जा चुका है। पहलगाम में कायराना हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। भारत इस हमले का जवाब देने का ऐलान कर चुका है। भारत की डिफेंस पावर को देखकर पाकिस्तान घबराया हुआ है। पड़ोसी देश के डिफेंसमिनिस्टर ने तो बातचीत के जरिये इस मामले का समाधान निकालने तक की बात कही है। फिलहाल भारत ने डिप्लोमेटिक तरीके से अटैक किया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर भारत वो बटन भी दबाने की क्षमता रखता है, जिससे पूरा पाकिस्तान श्मशान में तब्दील हो जाएगा। ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल भारत और रूस का ज्वाइंट वेंचर है। इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि दुश्मन का खात्मा करने तक उसका पीछा नहीं छोड़ती है। ब्रह्मोस मिसाइल की शुरुआती रेंज 290 किलोमीटर की है, पर इसे 500 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट की मानें तो ब्रह्मोस मिसाइल 800 किलोमीटर तक के टारगेट को तबाह करने में सक्षम है। भारत ने कई देशों को ये मिसाइलें एक्सपोर्ट भी की हैं। इसे इंडियन आर्मी और एयरफोर्स के लिए खासतौर पर डेवलप किया गया है। भारत ब्रह्मोस मिसाइल के हाइपरसोनिक वर्जन को डेवलप करने में जुटा है, जिसका रेंज 1500 किलोमीटर तक का होगा। इसकी मैक-8 (ध्वनि की रफ्तार से 8 गुना तेज) की स्पीड से ट्रैवल करेगा। भारत अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल की कई सीरीज में सफल परीक्षण कर चुका है। रेंज, स्पीड और विनाशक क्षमता के आधार पर अग्नि-5 मिसाइल को आईसीबीएम का दर्जा हासिल है। अग्नि-5 मिसाइल 5500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक के टारगेट को तबाह करने में सक्षम है। यह न्यूक्लियर वॉरहेड यानी परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। अग्नि-5 मिसाइल एशिया के साथ ही यूरोप और अफ्रीका महादेश के कुछ हिस्सों तक में स्थित टारगेट को ध्वस्त कर सकती है। इसकी स्पीड अद्भुत और अकल्पनीय है। अग्नि-5 मिसाइल मैक 24 यानी ध्वनि की गति से भी 24 गुना तेज रफ्तार से ट्रैवल करने में कैपेबल है। पाकिस्तान जब तक कुछ करने की सोचेगा, अग्नि-5 तब तक उसे तबाही का मंजर दिखा देगी। भारत से पाकिस्तान के शहरों की दूरी अमृतसर से लाहौर 55 किमी अमृतसर से रावलपिंडी 276 किमी अमृतसर से इस्लामाबाद 287 किमी भुज से कराची 325 किमी वीरेंद्र/ईएमएस 27 अप्रैल 2025