एयरहोस्टेस के बाद कार में मौजूद दोस्त की भी मौत भोपाल(ईएमएस)। कोलार थाना इलाके में बीते दिनो नहर में कार गिरने की घटना में आठ दिन बाद हादसे में घायल युवक आयुष ददलानी (21) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। गौरतलब है कि घटना में एयर इंडिया की एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा (21) की पहले ही जान जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा (21) पुत्री प्रदीप शर्मा के परिवार वालो ने पुलिस को बताया था, की 16 अप्रैल बुधवार रात हर्षिता ने अपने भाई को वॉट्सऐप पर बताया था, कि वह शुक्रवार को भोपाल आ रही है। लेकिन 17 अप्रैल गुरुवार रात हर्षिता की दोस्त शिवानी ने उन्हें फोन कर बताया की हर्षिता अस्पताल में भर्ती है। परिजन फौरन अस्पताल पहुंचे जहॉ डॉक्टरों ने बताया कि हर्षिता ब्रेन डेड हो चुकी है, शुक्रवार 18 अप्रैल सुबह डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की शुरुआती जॉच में सामने आया की गुरुवार रात हर्षिता अपने दोस्त जय, सुजल और आयुष के साथ कार में कोलार इलाके में घूम रही थी। जय गाड़ी चला रहा था। कोलार के होली क्रॉस स्कूल के पास पुल पर कार अचानक अनयत्रिंत होकर नहर में गिर गई। जय और सुजल ने हर्षिता को जैसै-तैसै बाहर निकालकर इलाज के लिये निजी हॉस्पिटल पहुंचाया था। हर्षिता के दोस्त जय ने पुलिस को बताया कि वह और सुजल एमबीए के छात्र हैं, और हर्षिता के फोन करने पर ही वह उससे मिलने पहुंचे थे। घूमते समय पुल पर अचानक एक गाय सामने आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में गाड़ी बेकाबू होकर नहर मे जा गिरी। वहीं आयुष को इलाज के लिये बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, करीब आठ दिन तक चले इलाज के बाद आखिरकार शनिवार को उसकी भी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने कार चला रहे जय के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया था। जुनेद / 27 अप्रेल
processing please wait...