खेल
28-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने कहा है कि गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम का प्रदर्शन इस सत्र में उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है और वह सातवें स्थान पर है पर इसके बाद भी उसके पास अपना खिताब बचाने का अवसर है। जडेजा ने कहा कि इसके लिए उसे अपने बचे हुए मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। पंजाब किंग्स के साथ पिछला मैच रद्द होने से केकेआर अब सातवें स्थान पर फिसल गयी है। केकेआर ने 9 मैचों में अब तक केवल तीन मैच ही जीते हैं। ऐसे में उसके लिए अपना खिताब बचाना कठिन होता जा रहा है। उसे अब लीग स्तर पर पांच मैच खेलने हैं जिनमें उसे बेहतर प्रदर्शन करना होगा पर अगर वह इन मैचों में जीतती है तो उसके लिए प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी। जडेजा ने कहा, मुझे लगता है कि अगर केकेआर चार में से तीन मैच जीत जीती है, तो उन्हें विश्वास होगा कि उनके पास अभी भी अवसर है। मुझे लगता है कि कोई भी टीम ऐसा ही करेगी। जब चार में से चार मैच होते हैं, तो इस प्रारूप के कारण यह वास्तव में कठिन हो जाता है। अगर आप बेहतर टीम हैं या आप काफी अच्छा खेल रहे हैं, तो आपको जीतना चाहिए पर ऐसे दिन भी आते हैं जब कोई आकर आपको हरा देता है पर अगर आप उस गेम को जीतना चाहते हैं, तो आपको अपना विश्वास बनाए रखना होगा। उन्होंनेकहा, केकेआर पंजाब के खिलाफ एक अंक पाकर भी खुश होगी। पंजाब किंग्स के लिए उन्हें इससे कुछ भी नहीं मिल सकता था। पंजाब बारिश के कारण जीत नहीं मिलने से परेशान होगा पर खेल ऐसे ही चलता है। कभी-कभी यह आपके पक्ष में जाता है, कभी-कभी यह आपके खिलाफ जाता है। गिरजा/ईएमएस 28 अप्रैल 2025