खेल
28-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा है कि आईपीएल के इस सत्र में वेंकटेश अय्यर अब तक बड़ी पारियां नहीं खेल पाये हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना चाहिये। अब तक के मैचों में इस बल्लेबाज को निचले क्रम पर भेजा गया है। ऐसे में उनके ऊपर अधिक दबाव आ जाता है। वेंकटेश ने आईपीएल 2024 में शीर्ष क्रम पर काफी रन बनाये थे पर इस सत्र में उसे चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया है। पिछले सत्र में वेंकटेश ने पावरप्ले में 220 के स्ट्राइक रेट के साथ शानदार प्रदर्शन किया पर इस बार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बाद इस बल्लेबाज ने 22.50 की औसत और 139.17 की स्ट्राइक रेट से केवल 135 रन ही बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही वेंकटेश अच्छी बल्लेबाजी कर पाये थे। कुंबले ने कहा, उनके पास इस खेल में वेंकटेश को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाने का अवसर था। उन्हें सुनील नरेन के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत के लिए भेजा जा सकता है। साथ ही कहा कि गेंदबाजी में एनरिक नॉर्टजे को चेतन सकारिया की जगह शामिल करें। उन्होंने कहा, वेंकटेश पावरप्ले में अपना स्वाभाविक खेल खेल सकता है, ऊपर से हिट कर सकता है। उसने पूर्व में ऐसा किया है उन्होंने कहा, गुणवत्ता और क्षमता के मामले में मुझे लगता है कि केकेआर के पास सब है। अगर आप पिछले साल की तुलना में इस साल की चैंपियनशिप टीम को देखें, तो पाएंगे कि उनके खिलाड़ी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों में बहुत ज़्यादा बदलाव हुआ है पर जीत के लिए उसे अधिक प्रयास करने होंगे। गिरजा/ईएमएस 28 अप्रैल 2025