भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के मंगलवारा थाना इलाके में भारत टॉकीज चौराहे पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नशे की हालत में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर की ऊंचाई लगभग 80 फीट है। युवक सबसे उपर चढ़कर खड़ा होने लगा, जिसे देख अनहोनी की आंशका के चलते लोगो की सांसे थम गई। इसकी सूचना फौरन ही पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने युवक को रेस्क्यू कर उसे उतारने की कोशिशे शुरु कर दी। करीब एक घंटे युवक टावर पर चढ़ा रहा, इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को नीचे उतार लिया गया। मंगलवारा थाना पुलिस ने बताया की युवक सुलोचन के नशे में था। उसके पास से सुलोचन भी मिला है। फिलहाल आगे की कार्यवाही की जा रही है। जुनेद / 28 अप्रैल