भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र में स्थित मैनिट कैंपस में हुई दुर्घटना में एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई। बताया गया है कि दो छात्र बाइक से जा रहे थे, अचानक ही उकनी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दूसरा छात्र मामूली रुप से घायल हुआ है। थाना पुलिस के अनुसार मूल रुप से बिहार का रहने वाला सिद्धांत सौरभ पिता संजय (22) मैनिट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। बीती रात करीब 8 बजे वह अपने दोस्त राहुल कुमार के साथ बाइक से जा रहा था। बताया गया है, कि मैनिट कैम्पस में ही उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में सिद्धांत सौरभ को गंभीर चोटें आई थी। उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया जहॉ थोड़ी देर बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल कुमार मामूली रुप से घायल हुआ है। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों को सूचना देते हुए शव को पीएम के लिय भेज दिया। पुलिस का कहना है कि राहुल कुमार के बयान दर्ज होने के बाद हादसे का सही कारण सामने आ सकेगा। जुनेद / 28 अप्रैल