क्षेत्रीय
28-Apr-2025
...


- राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने दिये दो सप्ताह में जॉच रिर्पोट पेश करने के निर्देश -आरोपी पोर्न फिल्मो की तरह बनाते थे पीड़िताओ के वीडियो -पकड़े गए आरोपियों का निकाला गया जुलूस - हिन्दुवादी संगठनों ने कॉलेज और हॉस्पिटल में किया हंगामा -तीनो आरोपी कोर्ट में पेश, रिमांड पर लेकर होगी आगे की पूछताछ -कॉलेज के पास बना फार्म हाउस भी पुलिस के राडार पर भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के टीआईटी कॉलेज में पढ़ने वाली कॉलेज छात्राओं सहित अन्य नाबालिगो के साथ गैंगरेप, रेप, ब्लैकमेलिंग और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक अधिनियम के मामले में लगातार चौकांने वाले खुलासे हो रहे है। हालांकि मामले में पुलिस अफसर जानकारी देने या बातचीत करने से बच रहे है, लेकिन सूत्रो की मानी जाये तो सनसनीखेज कांड में गिरफ्तार आरोपी फरहान के मोबाइल से ज्यादती करते हुए कई वीडियो रिकवर किए गए हैं। इनमें दिखाई दे रही एक नाबालिग ने भी उसके खिलाफ पुलिस को बयान दे दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आटो डीलिंग का काम करने वाले फरहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में यह चौथी एफआईअआर पुलिस की तरफ से दर्ज की गई है। चौथी एफआईआर की पीड़िता जब नाबालिग थी, तब उसके साथ अलग-अलग समय पर पांच लोगों ने दुष्कर्म किया था। इन सभी आरोपियों के नाम का खुलासा हो गया है। इससे पहले जहांगीराबाद, अशोका गार्डन पुलिस ने दो प्रकरण दर्ज किए थे। इस मामले में तीन एसीपी की एक एसआईटी बनाई गई है। घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को इस मामले में दो सप्ताह के भीतर में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। सोमवार को इस मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने जहॉ अब तक पकड़े गए तीनो आरोपियों फरहान, साहिल, साद का जुलूस निकाला वहीं हिन्दुवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया। संगठनों ने पहले तो टीआईटी कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाज़ी की। इसके बाद पुलिस आरोपियो को कोर्ट में पेश करने से पहले उनका मेडिकल कराने के लिये 1250 हॉस्पिटल जयप्रकाश हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहॉ संस्कृति बचाओ मंच और अन्य हिन्दुवादी संगठन के लोगो ने जमकर नारेबाज़ी की। भीड़ देख आरोपियो के अनहोनी की आंशका के चलते पुलिस सभी आरोपियों को बिना मेडिकल कराये ही जेपी अस्पताल से दूसरे अस्पताल में मेडिकल कराने के लिये वापस ले गई। जानकारी के मुताबिक बाद में पुलिस ने तीनो आरोपियो को रिमांड पर लेने के लिये कोर्ट में पेश किया। अंदरुनी सूत्रो की मानी जाये तो मामले में पुलिस की जॉच के दायरे में कॉलेज के पास बना एक फार्म हाउस भी आ गया है। सूत्रो का कहना है की इस फॉर्म हाउस में पीड़ित छात्राओं को ले जाकर उन्हें नशा करावाया जाता था। वहीं मामले में फार्म हाउस के मालिक भी भुमिका भी सदिंग्ध नजर आ रही है। बताया गया है की ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित छोटा चंबल कॉलोनी में रहने वाला मुख्य आरोपी फरहान ने टीआईटी कॉलेज में पढ़ाई की है। कॉलेज से पास आउट होने के बाद ऐशबाग में वह सेकंड हैंड वाहनों को खरीदने-बेचने का काम करने लगा। उसके जप्त मोबाइल से फोरेंसिक जांच के दौरान डिलीट किये गये दर्जनों वीडियो सायबर एक्सपर्ट ने रिकवर कर लिए है। वीडियो के आधार पर पुलिस इसमें नजर आ रही उन युवतियों की जानकारी जुटा रही है। बरामद वीडियो में फरहान नाबालिग से ज्यादती करते हुए दिखाई दे रहा है। एक वीडियो में उसके साथ तीन युवतियां भी है। सभी वीडियो अश्लील अवस्था में बनाए गए है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में जॉच के आधार पर पुलिस ने संगठित अपराध की धारा बढ़ा दी है। वहीं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की तरफ से आयोग के असिस्टेंट रजिस्टार राजवीर सिंह की ओर से पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के साथ प्यार में फंसाकर संगठित रुप से अपराध की श्रेणी में आता है। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पीडितों की सुरक्षा भी तय करें। आयोग ने इस मामले को मानवाधिकार के मामले को बेहद गंभीर मामला बताया है। पत्र में कहा गया है कि पत्र मिलने के दो सप्ताह के अंदर पूरे मामले की जानकारी उपलब्ध कराएं। जिसमें अपराध से लेकर की गई कार्रवाई तक शामिल है। जुनेद / 28 अप्रैल