लखनऊ,(ईएमएस)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई और चार अहम सवाल पूछे हैं। इन सवालों के जरिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को भी घेरने का काम किया है। सपा सांसद अखिलेश यादव ने जो चार सवाल किए हैं वो खासे चुभने वाले हैं। दरअसल अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है, कि पूछता है पहलगाम का पर्यटक: ख़तरों के बीच मेरी रक्षा करनेवाला कोई वहाँ क्यों नहीं था? कुछ ऐसे लोगों को सरकार चाक-चौबंद सुरक्षा क्यों देती है, जो बाद में ठग साबित होते हैं? संवेदनशील इलाकों में बिना जाँच-पड़ताल के किसी को सुरक्षा कैसे मिलती है? भाजपा नेताओं के निजी कार्यक्रमों में हजारों सुरक्षाकर्मी क्यों तैनात किए जाते हैं, जबकि आम पर्यटकों को उपेक्षित किया जाता है? इसके साथ ही सपा नेता अखिलेश आगे लिखते हैं कि ये अति गंभीर प्रश्न हैं। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उन पर भले दबाव डालकर बयान बदलवाए जाएं, लेकिन भाजपाइयों को याद रखना चाहिए कि बयान बदलवाने से सच नहीं बदलता। पहलगाम आतंकी हमला: एक नजर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय वायुसेना के एयरमैन, खुफिया ब्यूरो के अधिकारी और दो विदेशी नागरिकों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रारंभ में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली, लेकिन बाद में वह अपने दावे से पलट गया। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और शहबाज सरकार के दबाव के चलते टीआरएफ ने अपना बयान बदला है, जबकि वह पहले इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले चुका था। हिदायत/ईएमएस 29अप्रैल25