राष्ट्रीय
29-Apr-2025
...


-सुप्रीम कोर्ट बड़ी टिप्पणी, अगली सुनवाई 30 जुलाई को नई दिल्ली (ईएमएस)। स्पाईवेयर पेगासस मामले में सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी कर दी है। शीर्ष न्यायालय ने कहा है कि अगर देश में स्पाईवेयर का इस्तेमाल हो रहा है, तब इसमें गलत क्या है। खास बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक कहा है कि पेगासस के द्वारा जासूसी की जांच कर रही कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर सकते। रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अगर कोई देश स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर रहा है, तब इसमें गलत क्या है? एक बात साफ कर दें कि स्पाईवेयर रखने में कोई परेशानी नहीं है...। इसका इस्तेमाल इस तरह के कुछ लोगों... जैसे... पर किया जा सकता है। राष्ट्र की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकते। हां सवाल यह हो सकता है कि इसका इस्तेमाल किसके खिलाफ किया जा रहा है। अगर इसका इस्तेमाल सिविल सोसाइटी व्यक्ति के खिलाफ हो रहा है, तब सोचा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा, देश की सुरक्षा और संप्रभुता से जुड़ी किसी भी रिपोर्ट को नहीं छुआएगा, लेकिन जो व्यक्ति जानना चाहते हैं कि उन्हें इसमें शामिल किया गया है या नहीं, उन्हें सूचित किया जा सकता है। हां, व्यक्तिगत आशंकाओं से निपटा जाना चाहिए लेकिन इस मामले को हर चौहारे पर चर्चा का दस्तावेज नहीं बनाया जा सकता। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने एक अमेरिकी जिला अदालत के फैसले का जिक्र किया। सिब्बल ने कहा, व्हाट्सएप ने खुद ही यहां खुलासा किया है। किसी तीसरे पक्ष ने नहीं। व्हाट्सऐप ने हैकिंग के बारे में कहा है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह 30 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगी। आशीष दुबे / 29 अप्रैल 2025