बीजापुर(ईएमएस)। जिले के आधे दर्जन नक्सल प्रभावित गांव अब देश और दुनिया से जुड़ गए हैं। गूंजेपर्ती गांव में सुरक्षा बलों की मदद से स्थापित किया गया मोबाइल टावर ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो रहा है। बीजापुर के उसूर क्षेत्र, जो पहले घोर नक्सल प्रभावित था, अब मोबाइल नेटवर्क की सुविधा से सुसज्जित हो चुका है। गूंजेपर्ती के साथ-साथ आसपास के 5-6 गांवों को भी इससे लाभ मिल रहा है। अब इन क्षेत्रों के लोग बेहतर संचार सुविधा का उपयोग कर पा रहे हैं। जिओ का मोबाइल टॉवर शुरू हो जाने से ग्राम गूंजेपर्ती, पुजारी कांकेर, चिंगनपल्ली, नेला कांकेर, कमलापुर सहित कई गांवों में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार की नेल्ला नार योजना और केंद्र की यूएसओएफ योजना के तहत 28 अप्रैल को ग्राम पुजारी कांकेर में मोबाइल टावर की सुविधा शुरू की गई। इस पहल से न केवल स्थानीय निवासियों को अपने परिजनों से संपर्क स्थापित करने में आसानी होगी, बल्कि छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को भी इस नेटवर्क का लाभ मिलेगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)29 अप्रैल 2025