क्षेत्रीय
29-Apr-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने सोमवार को बिलासपुर रेंज अंतर्गत सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में लंबित अपराध, मर्ग जांच, कानून-व्यवस्था, सडक़ दुर्घटनाएं तथा पुलिस कल्याण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में विगत वर्षों से लंबित गंभीर अपराधों के त्वरित निराकरण पर विशेष बल दिया गया। डॉ. शुक्ला ने निर्देश दिए कि गंभीर किस्म के प्रकरणों में निरंतर विवेचना कर शीघ्र विधिसम्मत निराकरण सुनिश्चित किया जाए तथा चालान को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में शीघ्र संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। इसी तरह मादक पदार्थों एवं अवैध शस्त्रों के खिलाफ प्रभावी कार्रवार्इी कर बरामदगी में वृद्धि करने के निर्देश दिए गए। संपत्ति संबंधी अपराधों में भी रिकवरी दर बढ़ाने पर जोर दिया गया। पुलिस बल में अनुशासन को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षकों को स्वयं पहल कर ठोस कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया। लंबित पेंशन प्रकरणों का जल्द करें समाधान बैठक में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों एवं स्वत्वों के भुगतान को शीघ्रता से निराकरण करने, साथ ही विभागीय जांचों और शिकायतों के निपटान हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। आईजी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पर्यवेक्षक अधिकारी अपने थाना क्षेत्रों की प्रतिदिन निगरानी कर अधीनस्थ अधिकारियों को उचित मार्गदर्शन दें। बैठक में जोनल पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) दीपमाला कश्यप ने नेटग्रिड प्रोजेक्ट (नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड) के उपयोग और अपराध नियंत्रण में इसकी भूमिका पर पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। ये रहे शामिल समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंजनेय वाष्र्णेय, पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा, रेंज कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 29 अप्रैल 2025