० मेधावी छात्र हुए सम्मानित, शिक्षकों के योगदान को सराहा गया जगदलपुर(ईएमएस)। स्वामी विवेकानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं समर कैंप के समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल उपस्थित रहे। उन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के अंग्रेजी और हिंदी माध्यम दोनों के छात्र-छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किए। कक्षा पहली से लेकर 11वीं तक के कई विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया। समर कैंप के समापन अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, चित्रकला, योग और अन्य विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुचित्रा सामंत सिंह एवं स्थानीय परीक्षा प्रभारी व्याख्याता मिली साव ने किया। संस्था की प्राचार्य मनीषा खत्री ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी एवं शिक्षकों को उनके सतत प्रयास के लिए सराहा। उन्होंने आगामी सत्र के लिए भी सभी को शुभकामनाएं दीं। ईएमएस(संजय कुमार जैन)29अप्रैल 2025