भोपाल(ईएमएस)। सूखी सेवनिया थाना इलाके में बीती शाम बाजार से सामान खरीदकर लौट रही स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचल डाला। हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था की ट्रक के नीचे आने से महिला के सिर के टुकड़े सड़क पर बिखरे गये। मिली जानकारी के मुताबिक शारदा विहार कॉलोनी में रहने वाली रश्मि देवी अहिरवार (33) पति सुरेंद्र कुमार अहिरवार सोमवार शाम को घरेलू सामान खरीदने के लिये दो पहिया वाहन से बाजार गई थी। सामान खरीदकर वापस घर लौटते समय करीब साढ़े 6 बजे एक ट्रक ने रश्मि के वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है, फुटेज में नजर आ रहा है, की तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को ओवरटेक करते हुए रश्मि के दो पहिया वाहन को अपनी चपेट में लिया है। सिर में घातक चोट लगने से रश्मि की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद एक युवक ने मृतका के फोन से उनके पति सुरेंद्र कुमार अहिरवार को हादसे की सूचना दी। परिवार वालो को मौके पर मौजूद लोगो ने बताया की भीषण हादसे में ट्रक की चपेट में आई रश्मि के सिर की हड्डिया टूटकर सड़क पर बिखर गए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है की हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिसकी फुटेज में सामने आये नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है। जुनेद / 29 अप्रैल