भोपाल(ईएमएस)। शाहपुर थाना इलाके में स्थित सब्जी फार्म के पास सोमवार सुबह सुबह सात बजे मेन रोड पर खड़े होकर दो जमकर उत्पात मचाने वाले बदमाशो की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी सड़क के बीच में खड़े हो गए और वहां से गुजरने वाली कार, स्कूल वैन और आटो पर डंडे मारकार कॉच तोड़ते रहे। इस दौरान एक आरोपी ने वाहनों पर ईंट और पत्थर भी फेंके। बदमाश करीब एक घंटे तक हंगामा करते रहे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जाने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार श्याम नगर हबीबगंज में रहने वाले देवेंद्र वर्मा पिता रामप्रकाश वर्मा (42) ई-रिक्शा चलाते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह वह रिक्शा में सवारी लेकर सलैया छोड़ने जा रहे थे। सब्जी फार्म शाहपुरा पहुंचने पर बीच सड़क पर अपने साथी के साथ खड़े सूरज काला ने बिना कोई कारण के उके ई रिक्शा पर डंडा मार सामने का कांच फोड़ दिया। देवेंद्र ने ई रिक्शा रोका तब उनके पास पहुंचे आरोपी सूरज ने डंडे और उसके साथी साथी ने हाथ मुक्कों से उनके साथ मारपीट कर डाली। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इस वीडियो में जिसमें आरोपी हाथ में डंडा लेकर सड़क से गुजर रहे वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। आरोपी बिना किसी कारण के नशे की हालत में वाहनों पर डंडे बरसाने के साथ पथराव कर रहे थे। उनकी हरकतें देख कई वाहन चालक डर के कारण अपने वाहन लौटाकर ले गये। वहीं आगे जाने वाले वालनो ने बदमाशो ने पथराव और डंडे बरसाए। इतना ही नहीं बदमाशो ने वहां से गुजर रही बच्चों की स्कूल वैन पर भी डंडे बरसाकर तोड़फोड़ की। आरोपियों की पहचान सूरज काला निवासी गड्ढे वाली मल्टी, हबीबगंज और मिसरोद निवासी नाना के रूप में की गई। पुलिस ने बताया की सूरज हबीबगंज थाने का निगरानीशुदा बदमाश है, उसके खिलाफ 25 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है, पुलिस की दो टीमें बदमाशो की गिरफ्तारी के लिये उनके ठिकानो पर दबिश दे रही हैं। जुनेद / 29 अप्रैल