व्यापार
30-Apr-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। नीदरलैंड की एक अमरीकी कंपनी फिलिप्स ने भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने की उम्मीद जताई है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुख ने बताया कि उन्हें भारत में अपने कारोबार को दहाई अंकों में बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी के अगले पांच वर्षों में भारत में बड़ी उपलब्धियों की आशा है और उसके लिए दहाई अंकों की वार्षिक वृद्धि से मदद मिलेगी। फिलिप्स के अधिकारी ने यह भी कहा कि कंपनी न केवल स्थानीय बाजारों में बल्कि अपने वैश्विक बाजारों के लिए भी घरेलू सोर्सिंग को प्रोत्साहित कर रही है। फिलिप्स इंडिया के वित्त वर्ष 2023-24 में एकल आधार पर परिचालन राजस्व 6,000.4 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 4.64 प्रतिशत अधिक था। सतीश मोरे/30अप्रेल ---