इन्दौर (ईएमएस) शहर में आज अचानक से मौसम के बदलाव के साथ चली धूलभरी आंधी में शहर के प्रमुख चौराहों पर लगें राहगीरों को छांव देने वाले शेड ने वाहन चालकों में घबराहट की स्थिति निर्मित कर दी। हालांकि इनकी गुणवत्ता और लगाने के तरीकों पर पहले भी कई सवालों के साथ विवाद शुरू हो गया था क्योंकि इन्हें राहगीरों की सुविधा के बजाय कंपनी के विज्ञापन डिस्प्ले के रूप में देखा जाते इनकी मजबूती पर शंका जताई जा रही थी। विवाद के बाद इन पर से कंपनी के विज्ञापन तो हटाकर कम कर दिए गए और उनकी जगह महापौर और नगर निगम टीम को धन्यवाद देते फ्लेक्स लगा दिए गए जिसमें थोड़ा कम पर कंपनी का नाम औरत विज्ञापन तो चलता ही रहा। आज शहर में चले अंधड़ ने इनकी मजबूती को भी दिखा दिया और बता दिया कि ये शहर के चौराहों पर से गुजरने वालों के लिए कितने खतरनाक है। (संलग्न चित्र हाइकोर्ट तिराहे पर लगा शेड) आनन्द पुरोहित/ 30 अप्रैल 2025