क्षेत्रीय
30-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद थाना इलाके में बीती सुबह होशंगाबाद रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में 7 साल की मासूम और 28 साल के युवक की मौत हो गई। बताया गया है की मंदिर दर्शन के लिये जा रहे परिवार की बाइक डिवाइडर पर लगे पोल से टकरा गई। मृतक मासूम और युवक में चाचा-भतीजी का रिश्ता बताया जा रहा है। मृतको के साथ ही एक महिला और मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार भदभदा रोड स्थित प्रेमपुरा निवासी महिला की शादी इंदौर के पास हुई है। कुछ दिन पहले महिला अपनी 7 साल की बेटी महक पंथी के साथ मायके आई थी। उसके ससुराल के गांव का चंद्रहास (28) अपने भाई अजय के साथ एक दिन पहले भोपाल आया था। वह महिला का रिश्ते का देवर बताया जा रहा है। मंगलवार सुबह चंद्रहास छींद धाम मंदिर के दर्शन के लिए निकला था। उसके साथ बाइक पर आगे 7 साल की महक, पीछे भाई अजय और महिला बैठी थी। काली माता मंदिर के पास अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ने से वाहन डिवाइडर पर लगे पोल से टकरा गई। टक्कर होते ही बाइक सवार उछलकर दूसरी लेन पर गिरे। हादसा इतना दर्दनाक था, कि मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक चला रहे चंद्रहास की भी मौत हो गई। मासूम बच्ची की मां और अजय की हालत गंभीर हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर उनके परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जॉच शुरू कर दी है। जुनेद / 30 अप्रैल