-राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय कमेटी बनाई -कॉलेज के पास बने रेस्टोरेंट पर पुलिस ने जड़ा ताला -आरोपियों के मोबाइल से कई छात्राओं के दर्जन भर से से अधिक वीडियो मिले भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के टीआईटी कॉलेज में छात्राओं के साथ रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में परिजन के साथ बागसेवनिया थाने पहुंची पांचवीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता भोपाल की रहने वाली है। पुलिस को इस पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो आरोपी फरहान के मोबाइल में मिला था। पुलिस सूत्रो के मुताबिक आरोपियों के जप्त मोबाइल से 7 छात्राओं के एक दर्जन से अधिक आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। पॉच प्रकरण दर्ज किये जा चुके है, मामले में दो और पीड़िताऐं भी सामने आ सकती हैं। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग भी इस मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। समिति की अध्यक्ष झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मला कौर नियुक्त की गई। जॉच के आधार पर पुलिस ने आरोपियो पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पुलिस ने टीआईटी कॉलेज के पास स्थित एक रेस्टोरेंट पर ताला लगा दिया है। इसी रेस्टोरेंट में आरोपी लड़कियो को लेकर आते थे। पुलिस को संदेह है की रेस्टोरेंट का संचालक गिरोह का मददगार रहा होगा। जॉच और रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ के आधार पर इस संबध में कार्यवाही की जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि पीड़िताओ कियों के बयान और आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस रेस्टोरेंट की पहचान की गई। यहॉ ग्राहकों के लिए निजी केबिन बने हुए थे। लड़कियों से पहचान बढ़ाने के बाद गिरोह का आरोपी फरहान और अन्य सदस्य उन्हें इसी रेस्टोरेंट में लेकर जाते थे। मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें से फरहान और साहिल पुलिस रिमांड पर हैं। वहीं साद को जेल भेज दिया गया है। सोमवार शाम न्यायालय में पेशी के दौरान वकीलों ने अली को जमकर पीटा था, जिसे किसी तरह बचाकर निकाला गया। उसे इलाज के लिये एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले मंगलवार को आरोपी अली का पुलिस ने स्पॉट वेरिफिकेशन कराते हुए पुलिस ने कपड़े समेत अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस पहले ही घटना में इस्तेमाल की गई फरहान की बाइक जब्त कर चुकी है, अब अली की बाइक की जब्ती की जाएगी। जुनेद / 30 अप्रैल
processing please wait...