क्षेत्रीय
30-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। जहॉगिराबाद थाना एम्स ने एक फरियादी की शिकायत पर एम्स में सुरक्क्षा गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर हजारो की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज आया है। पुलिस के अनुसार पुष्पा नगर ऐशबाग में रहने वाले राघवेंद्र द्विवेदी पिता उमाशंकर द्विवेदी (55) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की बीते समय उसकी मुलाकात आरोपी बबलू ठाकुर उर्फ थान सिंह नामक व्यक्ति से हुई थी। थान सिंह ने खुद को एम्स में सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराने वाली कंपनी का एमडी बताया था। पहचान बढ़ने पर थान सिंह ने राघवेंद्र को झांसा देते हुए कहा की वह मोटी सैलरी पर उसकी नौकरी एम्स में सिक्योरिटी गार्ड के पदपर लगवा सकता है। जब फरियादी इसके लिये तैयार हो गया तब आरोपी ने उससे कहा कि नौकरी पाने में 80 हजार रुपए का खर्चा आयेगा। लेकिन कंपनी की और से मिलने वाली गार्ड की ड्रेस, परिचय पत्र सहित अन्य कार्यवाही के लिये उसे 20 हजार रुपये देने होगें। उसके झांसे में आये राघवेंद्र ने सितंबर 2024 को सेंटर पॉइंट के पास 20 हजार रुपए आरोपी राघवेंद्र को दे दिये। रकम लेने के बाद आरोपी ने उससे कहा की अक्टूबर माह से उसकी नौकरी लग जाएगी। लेकिन जब तय समय पर नौकरी नहीं लगी तब राघवेंद्र ने उससे इस संबध में पूछताछ की तब वह बहाने बाजी कर उसे टालता रहा। उसकी बातों पर संदेह होने पर राघवेंद्र जानकारी जुटाने के लिये एम्स जा पहुंचा। वहॉ उसे पता चली की आरोपी ने उसे झांसा देकर रकम ऐंठी है। इस पर उसने वहीं हंगामा कर दिया जिसपर उसे बागसेवनिया पुलिस को सौंपा गया। पुलिस को उसने सारी सच्चाई बताई इसके बाद बागसेवनिया पुलिस ने जीरो पर मामला कायम कर केस डायरी जहागिराबाद पुलिस को भेजी। शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। जुनेद / 30 अप्रैल