पाकिस्तानी झंडे हटाए; केंद्र ने पूर्व रॉ चीफ को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का चेयरमैन बनाया नई दिल्ली (ईएमएस)। पहलगाम हमले के 8 दिन बाद बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दी हैं। पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए हैं। कठुआ के पर्गवाल इलाके में ये पोस्ट खाली की गई हैं। पाकिस्तानी सेना एलओसी पर लगातार सीजफायर वॉयलेशन कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पहली बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सीजफायर तोड़ा। जिसका भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया। इस बीच, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का नए सिरे से गठन किया है। पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को इसका चेयरमैन बनाया गया है। भारत ने पहलगाम हमले को 26/11 के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पहलगाम हमले को 26/11 के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया। भारत की डिप्टी परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव योजना पटेल ने कहा, पहलगाम का आतंकी हमला नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला है। भारत दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार रहा है और हमें इसके पीडि़तों की पीड़ा का गहरा एहसास है। 22 भारतीय दूतावास कर्मचारी देश लौटे भारतीय राजनयिकों ने पाकिस्तान छोड़ दिया है। अटारी-वाघा बॉर्डर से बुधवार को 22 दूतावास कर्मचारी भारत लौट आए हैं। सरकार ने सिक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड का पुनर्गठन किया केंद्र सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का नए सिरे से गठन किया। पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को इसका चेयरमैन बनाया गया। पूर्व वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा , दक्षिणी आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह और रियर एडमिरल मोंटी खन्ना इस समिति के सदस्य हैं। राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह इंडियन पुलिस सर्विस से रिटायर्ड अफसर इस बोर्ड में हैं। इनके अलावा ढ्ढस्नस् से रिटायर्ड वेंकटेश वर्मा 7 सदस्यीय बोर्ड का हिस्सा हैं। पंजाब सरकार पाकिस्तान बॉर्डर पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाएगी पंजाब सरकार ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान से जुड़े बॉर्डर पर एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा। राज्य सरकार ने पहलगाम हमले के बाद यह फैसला लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस सिस्टम से ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई रोकी जा सकेगी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की घुसपैठ पर नजर रख सकेंगी और उसको नाकाम कर सकेंगी।