-यह मिसाइल आधुनिक तकनीक से लैस, 450 किमी है रेंज इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के आक्रामक रुख को देखते हुए पाकिस्तान डरा हुआ है। वह खाड़ी देशों के सामने मिन्नतें कर रहा है उसकी किसी ने नहीं सुनी तो अब हथियारों का परीक्षण कर रहा है। शनिवार को पाकिस्तान की सेना ने अब्दाली मिसाइल का टेस्ट किया। पाकिस्तान की सेना ने बयान जारी कर बताया कि शनिवार को सरफेस टु सरफेस मिसाइल अब्दाली वेपन सिस्टम का परीक्षण किया गया है। इसकी रेंज 450 किलोमीटर है। पाक सेना ने कहा कि सेना की तैयारी को लेकर यह टेस्ट किया गया है। यह मिसाइल आधुनिक तकनीक से लैस है और इसमें एडवांस नेविगेशन सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। बता दें पहलगाम में हमले के बाद पाकिस्तान की सेना एलओसी पर भी लगातार फायरिंग कर रही है। इस बीच पीएम मोदी ने सेना को फ्रीहैंड दे दिया है। पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, उसका खौफ पाकिस्तान को सता रहा है। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर पिछले 9 दिनों से लगातार फायरिंग हो रही है। पाकिस्तान की सेना आतंकवादियों की घुसपैठ और फिर उनको लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध करवाने में लगी है। वहीं भारत भी अंतरराष्ट्रीय प्लैटफॉर्म पर भी पाकिस्तान को बेनकाब करने में लगा है। पहलगाम हमले के बाद तो पाकिस्तान का दोस्त चीन भी खुलकर नहीं बोल पा रहा है। वहीं अमेरिका समेत दुनियाभर के ज्यादातर देशों ने भारत का समर्थन किया है। पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा है। जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान सतह से सतह पर मार करने वाली अन्य मिसाइलों का भी परीक्षण कर सकता है। पाकिस्तान अरब सागर में नौसैनिकों को भी अलर्ट किया है। पाकिस्तान को डर है कि भारत आतंकी हमले का जवाब कभी भी दे सकता है। पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा है कि पीड़ितों को जल्द न्याय दिया जाएगा। वहीं पाकिस्तानी राजनयिक दर-दर भटक रहे हैं और दुनियाभर के देशों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं। पाकिस्तान ने पीओके में लोगों से अनाज और अन्य जरूरी सामान को इकट्ठा करने को भी कहा है। सिराज/ईएमएस 03मई25