03-May-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के तत्वावधान में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन एवं जिला रोगी कल्याण समिति, रतलाम के संयुक्त सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन तकनीक (सीपीआर) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एम पी ट्रांसको उच्च प्रबंधन जबलपुर द्वारा विशेष रूप से इस शिविर के लिए मुख्यालय जबलपुर से नियुक्त संयोजक अधीक्षण अभियंता अनिल लाठी ने जानकारी दी कि यह शिविर ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस उपसंभाग कार्यालय, रतलाम में कलेक्टर राजेश बाथम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर के विशेष सहयोग तथा एमपी ट्रांसको के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीमती नीलम खन्ना एवं अधीक्षण अभियंता वाय आर मांडलेकर के मार्गदर्शन एवं सतत प्रयासों से संभव हो सका। सी पी आर प्रशिक्षण के साथ हुई स्वास्थ्य जांच......... अनिल लाठी ने बताया कि शिविर के दौरान डॉ. राजेश मैडा एवं डॉ. शीतल पाटीदार के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सीपीआर सहित विभिन्न जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, एमपी ट्रांसको के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच — जैसे मधुमेह, रक्तचाप, दंत परीक्षण आदि — की गई तथा आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। गर्मी व लू से बचाव के तरीके भी बताये.......... गर्मी के मौसम में लू, सड़क दुर्घटनाओं एवं विद्युत से संबंधित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जनजागरूकता भी इस शिविर का एक महत्वपूर्ण अंग रही। सुनील साहू / मोनिका / 03 मई 2025/ 06.01