महोबा(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में कल रात गिट्टी से भरे एक ओवरलोड अनियंत्रित ट्रक ने तीन नव युवकों को कुचल कर मौत की नींद सुला दिया.घटना के बाद भागकर फरार हो गए ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया की कानपुर -सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में कबरई कस्बे से करीब तीन किलो मीटर की दूरी पर छानी मोड के निकट यह घटना मध्य रात्रि के आसपास हुयी. ज़ब केटरिंग कार्य करने वाले युवकों का एक समूह निकट स्थित बरबई गाँव में एक शादी समारोह का कार्य निबटा कर अपने घरो को वापस लौट रहा था. बताया गया है की उक्त युवक साहू पेट्रोल पम्प के पास स्थित एक ढाबे के बगल में सड़क किनारे लघुशंका कर रहे थे तभी वहां तेज रफ्तार में निकले एक ओवर लोड अनियंत्रित ट्रक ने तीन युवकों को कुचल दिया ओर भाग निकला. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की ईद हादसे में कबरई कस्बे के निवासी तीनो युवकों प्रमोद कुशवाहा 25,भारत 17 ओर जीतू 15 वर्ष की मोके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम तत्काल मोके पर पहुंच गयी थी लेकिन कोई भी जीवित नहीं बच सका. पुलिस ने युवकों के शवो को कब्जे में लिया है ओर पंचनामा भरकर पोष्ट मार्टम के लिए पहुंचाया है.प्रत्यक्ष दर्शीयो से मिली जानकारी पर पुलिस ने बाद में घटना को अंजाम देने वाले ट्रक संख्या यूपी -35 -4545 को बरामद कर लिया है. ट्रक का चालक भागकर फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की यह हादसा कबारई क्षेत्र में खनिज राजस्व की चोरी करने वाले वाहनो को सीमा पार कराने वाले लोकेसन गैंग की वजह से होने की बात कही जा रही है. आरोप है की रास्ता खाली होने के सम्बन्ध में गैंग से मिले इशारे के उपरान्त मोके पर बगैर वैध प्रपत्रों के ओवरलोड ग्रिट से भरे ट्रक भागमभाग में जुटे थे. तभी चालक के नियंत्रण से बाहर होकर उक्त ट्रक सड़क किनारे लघुशंका कर रहे युवकों को रोंदता हुआ निकल गया. उल्लेखनीय है की कानपुर सागर राजमार्ग में यहां इन दिनों दुर्घटनाओ की बाढ़ आ गयी है. एन एच में महोबा से कबारई के 20 किलो मीटर के क्षेत्र में बीते एक माह में 45 लोगो की जान जा चुकी है. हरी कृष्ण पोद्दार
processing please wait...