नई दिल्ली (ईएमएस)। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (आईपीएल) के 18 वें सत्र में पूरी तरह से विफल रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी वह 18 रनों पर ही पेवेलियन लौट गये। इस मैच में जिस प्रकार से ऋषभ जिस प्रकार अजीब तरह से आउट हुए उसपर सवाल उठ रहे हैं। इसका एक विडियो भी वायरल हुआ है। इसमें ऋषभ ने जब शॉट लगाया तो उनका बल्ला हवा में उड़ता दिखा। ऋषभ कवर के ऊपर से गेंद को मारने के प्रयास में पूरी तरह से असफल रहे और गेंद सही से बल्ले पर नहीं आयी। उनका बल्ला हाथ से फिसल गया और हवा में लहराता हुआ काफी दूर जा गिरा। बल्ला स्क्वायर-लेग की तरफ उड़ गया जबकि गेंद सीधे स्वीपर कवर पर खड़े फील्डर के पास चली गई।इसपर शशांक सिंह ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। वहीं तब कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा, “यह सबसे अजीब आउट होने वाली घटनाओं में से एक है जो मैंने कभी देखी है।” गौरतब है कि ऋषभ की इस सत्र में बल्लेबाजी बेहद खराब रहीं। वह 11 मैचों में केवल 128 रन बना पाये हैं। इस दौरान उनका औसत 12.80 और स्ट्राइक रेट 99.22 है रहा है। गिरजा/ईएमएस 5 मई 2025
processing please wait...