06-May-2025
...


- सोने का भाव 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 96,700 रुपये प्रति किलो नई ‎दिल्ली (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से इसका असर अब सोने की कीमतों पर दिखने लगा है। सप्ताह की शुरुआत में ही सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बड़ी तेजी देखी गई। वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमत 550 रुपये की बढ़त के साथ 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का एक अहम स्तर है। सोने की चमक के ‎विपरीत चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को चांदी 400 रुपये टूटकर 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोने की कीमत 46.34 डॉलर बढ़कर 3,286.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. वहीं, चांदी की हाजिर कीमत 1.24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 32.41 डॉलर प्रति औंस रही। वैश्विक बाजारों में डॉलर की कमजोरी के चलते निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है। सतीश मोरे/06मई ---