- पाएं 5 लाख का राष्ट्रीय पुरस्कार, 31 मई तक भेज सकेंगे डिजाइन भोपाल (ईएमएस)। देश की रेल सेवाओं में समयबद्धता और तकनीकी नवाचार को नया आयाम देने के उद्देश्य से भारतीय रेल ने एक अनूठी राष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता की शुरुआत की है। इस प्रतियोगिता के तहत देशभर के नागरिकों को रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाने वाली डिजिटल घड़ी की नई डिजाइन तैयार करने का अवसर दिया गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता को 5 लाख रुपए का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। प्रत्येक श्रेणी में पांच प्रतिभागियों को 50,000 रुपए के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारतीय रेल के नवाचार प्रयासों और जनसहभागिता का परिचायक है। समय प्रबंधन को नई पहचान देने का यह सुनहरा मौका है। उन्होंने भोपाल मंडल के छात्रों, कलाकारों, डिजाइनर्स और आम नागरिकों से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की अपील की है। डिजाइन तीन श्रेणियों में आमंत्रित की गई है। पहली स्कूली छात्र (12वीं कक्षा तक), दूसरी कॉलेज/यूनिवर्सिटी विद्यार्थी और तीसरी श्रेणी पेशेवर डिजाइनर एवं आम नागरिक की। डिजाइन भेजने की डेडलाइन 31 मई प्रतिभागी 1 मई से 31 मई 2025 तक अपनी डिजाइन केवल ऑनलाइन माध्यम से भेज सकते हैं। डिजाइन हाई-रेजोल्यूशन में और वाटर मार्क रहित होनी चाहिए। ईमेल आईडी कॉन्टेस्टडॉटपीआरएटदआरबीडॉटरेलनेटडॉटजीओवीडॉटइन पर भेजना होगा। इसके साथ डिजाइन का एक संक्षिप्त अवधारणा नोट और मौलिकता प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। सभी श्रेणियों में भेजी गई प्रविष्टियों में से एक सर्वश्रेष्ठ डिजाइन का चयन किया जाएगा। जिसे देशभर के रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल घड़ी के रूप में स्थापित किया जाएगा। विनोद / 06 मई 25