06-May-2025
...


-किसी तरह की जनहानि नहीं, पर्यटक कर रहे प्रशासन की तत्परता की तारीफ पेट्रा,(ईएमएस)। विश्व धरोहर स्थलों में शुमार जॉर्डन के पेट्रा हेरिटेज साइट में अचानक हुई तेज बारिश और फ्लैश फ्लड से अफरा-तफरी मच गई। इसमें कई पर्यटक फंस गए। करीब 1,785 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह है कि इस आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई। मीडिया रिपोर्ट में स्थानीय प्रशासन के हवाले से बताया गया है कि रविवार को मौसम अचानक बदल गया और कुछ ही घंटों में भारी बारिश के कारण घाटी और आसपास के इलाके पानी से जलमग्न हो गए। पेट्रा डेवलपमेंट एंड टूरिज्म रीजन अथॉरिटी के कमिश्नर ने बताया कि स्थिति को भांपते हुए टिकट बिक्री तत्काल बंद कर दी और बचाव अभियान शुरू किया गया। तेज बारिश और जलभराव को देखते हुए प्रशासन ने कुछ घंटों के लिए पर्यटन गतिविधियों को बंद कर दिया था। पर्यटकों को सुरक्षित मार्गों से बाहर निकाला गया और कई स्थानीय गाइड और सुरक्षा कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सैलानियों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक घटना के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है। ज्यादातर इलाकों से पानी निकाल दिया गया है और जल्द ही पर्यटन गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी। सोशल मीडिया पर कई पर्यटकों ने राहत और प्रशासन की तत्परता की तारीफ की है। बता दें पेट्रा एक खूबसूरत सिटी है जिसे “रोज़ सिटी” भी कहा जाता है, यह युनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और यह सात आधुनिक अजूबों में भी है। हर साल लाखों पर्यटक इस प्राचीन नाबातियन शहर की वास्तुकला और इतिहास को देखने यहां आते हैं। अब पेट्रा में सामान्यता लौटने लगी है, और जल्द ही यह फिर से सैलानियों की चहलकदमी से गुलजार होगा। सिराज/ईएमएस 06मई25